यौन शोषण के आरोपों में फंसे बीजेपी नेता अमित मालवीय पर कार्रवाई हो, बोलीं सुप्रिया

काँग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने आज किया दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित

काँग्रेस ने सोमवार को यौन शोषण के आरोपों में फंसे बीजेपी नेता अमित मालवीय पर कार्रवाई की माँग की है। काँग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित किया।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि संघ परिवार के नेता शान्तनु सिन्हा ने बीजेपी आईटी सैल के सरगना अमित मालवीय पर यौन शोषण के गम्भीर आरोप लगाए हैं। सुप्रिया ने कहा कि शान्तनु सिन्हा का कहना है कि अमित मालवीय बंगाल के फ़ाइव स्टार होटलों में और बीजेपी दफ़्तर में महिलाओं का यौन शोषण करता है।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह एक ऐसा व्यक्ति है, जिसने हर बार मर्यादा लाँघी और विपक्ष के ख़िलाफ़ मनगढ़न्त कहानियां गढ़ीं। सुप्रिया ने कहा कि इसने देश के पहले प्रधानमन्त्री जवाहरलाल नेहरु और उनके परिवार तक को नहीं बख़्शा। उन्होंने कहा कि इसने सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी समेत विपक्ष के तमाम नेताओं के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार किया।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी के पदाधिकारी पर गम्भीर आरोप लगे हैं, लेकिन पूरी बीजेपी चुप है। सुप्रिया ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को पद पर बिठाना बीजेपी के नैतिक दिवालियापन को दिखाता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं में महिलाओं की आपूर्ति करने की होड़ लगी हुई है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.