शौचालय घोटाले के इल्ज़ाम में घिरीं मेधा सोमैया ने किया मानहानि का मुक़द्दमा दायर
मेधा सोमैया का कहना है कि संजय राउत ने बिना किसी सबूत के उन्हें और उनके परिवार को शौचालय घोटाले में घसीटा है
शौचालय घोटाले के इल्ज़ाम में घिरीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया ने सोमवार को शिवसेना के नेता संजय राउत के ख़िलाफ़ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुक़द्दमा दायर किया है। मेधा सोमैया का कहना है कि संजय राउत ने बिना किसी सबूत के उन्हें और उनके परिवार को शौचालय घोटाले में घसीटा है।
याद रहे कि संजय राउत ने मेधा सोमैया और किरीट सोमैया पर सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के नाम पर 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था। इस पर मेधा सोमैया ने मुम्बई के मुलुण्ड पूर्व के नवघर थाने में मानहानि की शिकायत भी दर्ज करवाई थी।