भारत में पिछले पाँच साल में करीब 10 लाख करोड़ रुपये डाले गए बट्टे-खाते में
राज्यसभा में केन्द्रीय राज्यमन्त्री भागवत कराड ने दी यह जानकारी
भारत में पिछले पाँच साल में करीब 10 लाख करोड़ रुपये बट्टे-खाते में डाल दिए गए हैं। यह जानकारी राज्यसभा में केन्द्रीय राज्यमन्त्री भागवत कराड ने दी।
भागवत कराड ने बताया कि बैंकों ने साल 2021-22 में 1,57,096 करोड़ रुपये बट्टे-खाते में डाले। कराड ने बताया कि साल 2020-21 में 2,02,781 करोड़ रुपये जबकि साल 2019-20 में 2,34,170 करोड़ रुपये बट्टे-खाते में डाले गए। भागवत कराड ने कहा कि साल 2018-19 में 2,36,265 करोड़ रुपये और साल 2017-18 में 1,61,328 करोड़ रुपये बट्टे-खाते में डाले गए। कराड ने कहा कि पिछले पाँच साल में 9,91,640 करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाले गए।