मनीष सिसोदिया को खींचने पर आप ने की दिल्ली पुलिस के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की माँग
दिल्ली की आबकारी नीति मामले में थी मनीष सिसोदिया की आज रॉउज़ अवैन्यू कोर्ट में पेशी
दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमन्त्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया को मंगलवार को दिल्ली की रॉउज़ अवैन्यू कोर्ट में खींचकर ले जाने के लिए आप ने दिल्ली पुलिस के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की माँग की है। दिल्ली की आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की आज रॉउज़ अवैन्यू कोर्ट में पेशी थी।
आज दिल्ली पुलिस जब मनीष सिसोदिया को कोर्ट ले जा रही थी तो मीडिया के लोग उनसे केन्द्र सरकार के ट्राँसफ़र-पोस्टिंग को लेकर हाल ही में लाए अध्यादेश को लेकर सवाल पूछने लगे। सिसोदिया जवाब देने लगे हैं तो पुलिस उन्हें खींचकर ले जाती है।
आप ने कहा कि दिल्ली पुलिस और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को शर्म आनी चाहिए। आप ने कहा कि मनीष सिसोदिया के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करने की दिल्ली पुलिस की हिम्मत कैसे हुई!
दिल्ली की आबकारी नीति मामले में रॉउज़ अवैन्यू कोर्ट ने आज मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक जून तक बढ़ा दी है।