राहुल गाँधी की याचिका पर जारी किया पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार को नोटिस
सर्वोच्च न्यायालय ने माँगा है पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार से दस दिन में जवाब
सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को मानहानि मामले में राहुल गाँधी की याचिका पर शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है। सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार से दस दिन में जवाब माँगा है।
सर्वोच्च न्यायालय की जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस प्रशान्त कुमार मिश्रा की पीठ ने आज इस मामले की सुनवाई की। पूर्णेश मोदी के वकील ने जवाब दाख़िल करने की इजाज़त माँगी। पीठ की मंज़ूरी के बाद जेठमलानी ने कोर्ट को कहा कि वो 10 दिन में जवाब दाख़िल कर देंगे। सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए चार अगस्त की तारीख़ तय की है।