दिल्ली में एक कार ने कुचला तीन बच्चों को, गुलाबी बाग़ इलाक़े में हुआ यह हादसा
कार द्वारा कुचले जाने पर तीनों बच्चे गम्भीर रूप से हो गए हैं घायल
दिल्ली में रविवार को एक कार ने फ़ुटपाथ पर खड़े तीन बच्चों को कुचल दिया है। यह हादसा दिल्ली के गुलाबी बाग़ इलाक़े में हुआ है।
कार द्वारा कुचले जाने पर तीनों बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें दो बच्चों की उम्र 10 साल और एक बच्चे की उम्र छह साल है।
हादसे के बाद मौक़े पर मौजूद लोगों ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।