जगाधरी-पाँवटा के बीच नई रेल लाइन के निर्माण के लिए नए सिरे से किया जाएगा सर्वेक्षण
कालका-शिमला रेल ट्रैक पर रेल गति में सुधार के लिए आरडीऐसओ द्वारा किया जाएगा अध्ययन भी
जगाधरी-पाँवटा साहिब के बीच नई रेल लाइन के निर्माण के लिए नए सिरे से सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके अलावा कालका-शिमला रेल ट्रैक पर रेल गति में सुधार के लिए आरडीऐसओ द्वारा अध्ययन भी किया जाएगा। यह जानकारी भारत के रेल मन्त्री पीयूष गोयल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने एक प्रैस-वार्ता में दी।
रेल मन्त्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2021-22 में अधोसंरचना-परियोजनाओं और सुरक्षा-कार्यों के लिए 770 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। मुख्यमन्त्री ने कहा कि कालका-शिमला रेल डिब्बों का डिज़ाइन पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जाएगा। उन्होंने केन्द्रीय रेल मन्त्री से विस्टा डोम जैसे डिब्बे उपलब्ध करवाने का आग्रह किया ताकि सैलानी इस रेल ट्रैक पर ख़ूबसूरत घाटियों का मनमोहक नज़ारा देख सकें।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि भान्नुपल्ली-बैरी और चण्डीगढ़ रेल लाइन के कार्य में भी तेज़ी लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने भान्नुपल्ली-बैरी रेल लाइन के लिए 405 करोड़ रुपये और चण्डीगढ़-बद्दी रेल लाइन के लिए 200 करोड़ रुपये आवण्टित करने के लिए केन्द्रीय मन्त्री का आभार व्यक्त किया।