भारत ने इंग्लैण्ड से दो दिन में जीता डे-नाइट क्रिकेट टैस्ट मैच
मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने इंग्लैण्ड को हराया दस विकेट से
भारत ने इंग्लैण्ड से डे-नाइट क्रिकेट टैस्ट मैच दो दिन में ही जीत लिया है। मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने इंग्लैण्ड को दस विकेट से हराया। इस तरह चार मैच की श्रृंखला में भारत ने 2-1की अजेय बढ़त ले ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैण्ड की टीम पहली पारी में 112 रन पर ही ऑल ऑउट हो गई। भारत की टीम भी पहली पारी में 145 रन ही बना सकी। इंग्लैण्ड का दूसरी पारी में भी प्रदर्शन ख़राब रहा और पूरी पारी 81 रन पर ही सिमट गई। इस तरह भारत को जीत के लिए 49 रन ही बनाने थे जो बग़ैर कोई विकेट खोए बना लिए गए।
दोनों परियों में 11 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल को मैन ऑफ़ दि मैच चुना गया। श्रृंखला का अगला मैच चार मार्च से खेला जाएगा।