आईआईटी मण्डी हिमाचल प्रदेश का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है – जय राम ठाकुर
ज़िला मण्डी में आईआईटी कमान्द के उत्तरी परिसर में इस संस्थान के 12वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे जय राम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मण्डी हिमाचल प्रदेश का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है। जय राम ठाकुर ज़िला मण्डी में आईआईटी कमान्द के उत्तरी परिसर में इस संस्थान के 12वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2009 में स्थापित इस संस्थान ने पिछले 12 वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति की है। जय राम ने कहा कि संस्थान के विद्यार्थियों ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रगति की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में कुल 23 आईआईटी हैं जिनमें से एक हिमाचल प्रदेश में स्थापित है। जय राम ठाकुर ने कहा कि यह आईआईटी देश के विकास और मानव-कल्याण की दिशा में बहुमूल्य योगदान दे रहा है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार इस संस्थान में बेहतर सम्पर्क और अन्य अधोसंरचना-सुविधाएं प्रदान करने के लिए सहायता प्रदान करेगी। जय राम ने कहा कि आईआईटी मण्डी के कर्मचारियों और विद्यार्थियों की सुविधा के लिए टेहरी कमान्द सड़क का सुधार और स्तरोन्यन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऊहल पुल के निर्माण कार्य में तेज़ी लाई जाएगी और इसे निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि मण्डी ज़िला में प्रस्तावित हरित क्षेत्र हवाई अड्डा से इस क्षेत्र को बेहतर हवाई सम्पर्क सुविधा उपलब्ध होगी। जय राम ने कहा कि इसके अलावा इस प्रतिष्ठित संस्थान के अध्यापकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को भी सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने 110 करोड़ रुपये के निवेश के साथ विकसित टैक्नोलॉजी इनोवेशन हब का लोकार्पण भी किया।