भारत ने 317 रन से जीता क्रिकेट श्रृंखला का दूसरा मैच
इस तरह श्रृंखला आ गई है 1-1 की बराबरी पर
भारत ने क्रिकेट श्रृंखला का दूसरा मैच 317 रन से जीत लिया है। इस तरह श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
ऐम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम पर भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में सभी विकेट खोकर 329 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 134 रन ही बना सकी। भारत की टीम दूसरी पारी में 286 रन बनाकर ऑउट हो गई। इस तरह भारत को कुल 481 रन की बढ़त मिली। जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 164 रन पर ही सिमट गई।
भारत के रविचन्द्रन अश्विन को मैन ऑफ़ दि मैच चुना गया। श्रृंखला का अगला मैच 24 फ़रवरी से खेला जाएगा।