इंग्लैण्ड ने जीता चार अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टैस्ट मैच की श्रृंखला का पहला मैच
ऐमए चिदम्बरम मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैण्ड ने भारत को हराया 227 रन से
इंग्लैण्ड ने चार अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टैस्ट मैच की श्रृंखला का पहला मैच जीत लिया है। ऐमए चिदम्बरम मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैण्ड ने भारत को 227 रन से हराया। इस तरह इंग्लैण्ड ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है।
इंग्लैण्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में सभी विकेट खोकर 578 रन बनाए। भारत की टीम पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर 337 रन ही बना सकी। इंग्लैण्ड की दूसरी पारी 178 रन पर सिमट गई जिससे भारत को जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य मिला। भारत की टीम का प्रदर्शन दूसरी पारी में भी अच्छा नहीं रहा और टीम 192 रन पर ऑल ऑउट हो गई।
जो रूट को मैन ऑफ़ दि मैच चुना गया। श्रृंखला का अगला मैच 13 फ़रवरी से खेला जाएगा।