निर्मला सीतारमण ने पेश किया देश का 9.5 प्रतिशत राजकोषीय घाटे वाला बजट
निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार की कोशिश अगले वित्तीय वर्ष तक इस राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 6.8 प्रतिशत तक लाने की रहेगी
भारत की वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का 9.5 प्रतिशत राजकोषीय घाटे वाला बजट पेश किया जो सकल घरेलू उत्पाद का हिस्सा है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार की कोशिश अगले वित्तीय वर्ष तक इस राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 6.8 प्रतिशत तक लाने की रहेगी।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि राजकोषीय घाटे को कर्ज़ लेकर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घाटे को पूरा करने के लिए अभी तक 80 हज़ार करोड़ रुपये की ज़रूरत है जिसे अगले दो महीनों में पूरा किया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्ष 2021-22 में सरकार का कुल ख़र्च 34.83 लाख करोड़ रुपये रहेगा जिसमें 5.54 लाख करोड़ रुपये का कैपिटल ख़र्च भी होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार को अगले वर्ष बाज़ार से लगभग 12 लाख करोड़ रुपये का कर्ज़ लेना होगा।
यह देश का पहला पेपरलैस बजट है जिसे वित्त मन्त्री ने लैपटॉप से पढ़ा। साँसदों को इसे मोबाइल फोन पर उपलब्ध करवाया गया।