नए कृषि क़ानूनों के विरोध में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर-मार्च
किसानों ने कृषि क़ानूनों का विरोध और तेज़ करने की कही है बात
नए कृषि क़ानूनों के विरोध में किसानों ने दिल्ली की सीमाओं और पैरिफैरल ऐक्सप्रैसवे पर ट्रैक्टर-मार्च निकाला। किसान यह मार्च पहले छह जनवरी को निकालने वाले थे, लेकिन मौसम को देखते हुए इसे एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। किसानों का कहना है कि यह गणतन्त्र दिवस पर आयोजित किए जाने वाले ट्रैक्टर-मार्च का पूर्वाभ्यास है। किसानों ने कृषि क़ानूनों का विरोध और तेज़ करने की बात कही है।
याद रहे कि किसानों और सरकार के बीच सात दौर की बातचीत विफल हो चुकी है और आठ जनवरी को आठवें दौर की बातचीत होनी है।