भारत ने ऑस्ट्रेलिया से जीता टैस्ट क्रिकेट श्रृंखला का दूसरा मैच
मेलबॉर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया आठ विकेट से
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से टैस्ट क्रिकेट श्रृंखला का दूसरा मैच जीत लिया है। मेलबॉर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया। इस तरह भारत ने श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 रन ही बना सकी। इसके बाद भारत ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 326 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में भी कुछ ख़ास नहीं कर सकी और ऑस्ट्रेलियाई पारी 200 रन पर ही सिमट गई। इस तरह भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला। भारत ने जीत का लक्ष्य दो विकेट पर 70 रन बनाकर हासिल कर लिया।
भारत की टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ़ दि मैच चुना गया। श्रृंखला का अगला मैच सात जनवरी, 2021 से खेला जाएगा।