हिमाचल प्रदेश के चार ज़िलों में पाँच जनवरी, 2021 तक जारी रहेगा रात का कर्फ़्यू
इन ज़िलों में मौजूदा कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रियाओं को रखा जाएगा जारी
हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने प्रदेश के चार ज़िलों शिमला, मण्डी, कुल्लू और काँगड़ा में कोरोना महामारी के दृष्टिगत रात के कर्फ़्यू को पाँच जनवरी, 2021 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। इन ज़िलों में मौजूदा कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रियाओं को जारी रखा जाएगा।
मन्त्रिमण्डल ने 1.37 करोड़ रुपये, 2.36 करोड़ रुपये, 3.44 करोड़ रुपये और 6.11 करोड़ रुपये की लागत से क्रमशः शिमला, नालागढ़, टाण्डा और नेरचौक में मेक शिफ़्ट अस्पतालों को कार्यशील करने के लिए कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान करने को भी अनुमति दी। इसमें से 50 प्रतिशत धनराशि सीऐसआईआर और सीबीआरआई, रूड़की को पहले ही प्रदान की जा चुकी है। मन्त्रिमण्डल ने इन्दिरा गाँधी मैडिकल कॉलेज, शिमला के रेडियोथैरेपी विभाग के तहत दर्द और प्रशामक देखभाल सैल बनाने के लिए भी सहमति दी।