एम्स को जलापूर्ति और विद्युत-आवश्यकताओं के लिए त्वरित सहायता की जाएगी प्रदान
जय राम ने कहा कि प्रदेश सरकार इस संस्थान के बिजली के बिल पर छूट प्रदान करने के मामले पर करेगी विचार
बिलासपुर ज़िला के कोठीपुरा में एम्स के निर्माण-कार्य का निरीक्षण और समीक्षा करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा एम्स को जलापूर्ति और विद्युत-आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए त्वरित सहायता प्रदान की जाएगी। जय राम ने कहा कि प्रदेश सरकार इस संस्थान के बिजली के बिल पर छूट प्रदान करने के मामले पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के लिए 73 करोड़ रुपये और जलापूर्ति व्यवस्था के लिए 65 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य-सेवाओं को सशक्त बनाने में यह संस्थान मील-पत्थर साबित होगा। जय राम ने एम्स के निर्माणाधीन विभिन्न खण्डों का निरीक्षण किया और निर्माण-कार्य से सम्बन्धित ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मन्त्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, उद्योग मन्त्री बिक्रम सिंह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री राजीव सैजल, खाद्य एवं आपूर्ति मन्त्री राजिन्द्र गर्ग, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पीजीआईऐमइआर चण्डीगढ़ के निदेशक जगत राम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।