हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने किया विश्वविद्यालय की वैबसाइट को आरम्भ
मुख्यमन्त्री ने कहा कि गुणात्मक स्वास्थ्य-देखभाल और शिक्षा प्रदान करना है इस विश्वविद्यालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने अटल आयुर्विज्ञान और अनुसन्धान विश्वविद्यालय, नेरचौक की वैबसाइट को आरम्भ किया है। इस अवसर पर मुख्यमन्त्री ने कहा है कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्वास्थ्य विज्ञान अधिनियम, 2017 के तहत 23 जून, 2018 को की गई और पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में वर्ष 2019 में इसका नाम अटल आयुर्विज्ञान और अनुसन्धान विश्वविद्यालय रखा गया।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य गुणात्मक स्वास्थ्य-देखभाल और शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के माध्यम से राज्य में उत्कृष्ट स्वास्थ्य-पेशेवर तैयार करने, स्वास्थ्य-शिक्षाविद के लिए एकल मंच प्रदान करने और स्वास्थ्य-शिक्षा की प्रणाली में शिक्षण व मूल्यांकन प्रक्रिया में सुधार करने में भी मदद मिलेगी।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य चिकित्सा विज्ञान के सभी संकायों जैसे दवाइयों की आधुनिक प्रणाली, होम्योपैथी और विभिन्न पैरा मैडिकल एवं पैरा डैण्टल विषयों जैसे नर्सिंग, चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीक, फार्मेसी, फीज़ियोथैरेपी एवं स्पीच थैरेपी की शिक्षा के स्तर को बेहतर करके समानता लाना है। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय का लक्ष्य स्वास्थ्य-शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाकर सभी स्तरों पर शैक्षणिक उत्कृष्टता को हासिल करना और आधुनिक बनाकर सुधार करना है।