नीतीश कुमार और सुशील मोदी नायक का मुखौटा पहने घूम रहे हैं – रणदीप सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा कि कूड़े का ढेर बन गए हैं बिहार के सभी शहर

काँग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि बिहार की जनता की सेहत से खिलवाड़ करके बिहार के मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमन्त्री सुशील मोदी नायक का मुखौटा पहने घूम रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि बिहार के सभी शहर कूड़े का ढेर बन गए हैं। उन्होंने कहा कि हवा प्रदूषित है और पानी पीने लायक नहीं है। सुरजेवाला पुराने निगम कार्यालय परिसर में लगे कूड़े के ढेर पर आयोजित प्रैस वार्ता में बोल रहे थे।
सुरजेवाला ने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान द्वारा यूनाइटेड किंगडम के यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर की मदद से जाँच करवाने पर पता चला कि पटना सहित बिहार के 11 शहरों के पानी में कैंसर जैसी भयानक बिमारी पैदा करने वाला यूरेनियम बहुत अधिक मात्रा में है। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना देश के सबसे गन्दे शहरों की सूची में है। सुरजेवाला ने कहा कि केन्द्र सरकार की इस साल की स्वच्छता सर्वे रिपोर्ट के अनुसार दस लाख की आबादी वाले देश के 47 शहरों में पटना सबसे गन्दा शहर है। उन्होंने कहा कि एक से दस लाख तक की आबादी वाले देश के 382 शहरों में बिहार के शहर 74वें स्थान से आरम्भ होते हैं और इस सूची में गया सबसे अन्तिम स्थान पर है। सुरजेवाला ने कहा कि इस सूची में बिहारशरीफ़ 374वें और भागलपुर 379वें स्थान पर है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.