हवाई अड्डों के विस्तार से पर्यटन-क्षेत्र को नया आयाम मिलेगा – जय राम ठाकुर

जय राम ठाकुर ने प्रदेश में हवाई अड्डों के विकास और विस्तार के सन्दर्भ में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही यह बात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि हवाई अड्डों के विस्तार से पर्यटन-क्षेत्र को नया आयाम मिलेगा। जय राम ठाकुर ने यह बात प्रदेश में हवाई अड्डों के विकास और विस्तार के सन्दर्भ में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
जय राम ने कहा कि नागचला हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 2,936 बीघा भूमि चिन्हित की गई है और जनवरी, 2020 में इस स्थल के लिए स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मन्त्रालय के साथ नवम्बर, 2019 में आयोजित बैठक में यह तय हुआ था कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण पहले चरण में 2,100 मीटर लम्बे रन-वे पर कार्य करेगा। जय राम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार चरण दो के लिए 3,150 मीटर भूमि अधिग्रहण करेगी और अतिरिक्त भूमि को बफ़र ज़ोन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकाँक्षी परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण, टर्मिनल भवन, रन-वे और सम्बद्ध गतिविधियों पर 7,448 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि ख़र्च होगी। जय राम ने कहा कि भूमि अधिग्रहण पर 2,786 करोड़ रुपये, अन्य विकासात्मक गतिविधियों पर 2,965 करोड़ रुपये, टर्मिनल भवन; रन-वे एवं सम्बद्ध अधोसंरचना पर 900 करोड़ रुपये, विभिन्न ढाँचों पर 782 करोड़ रुपये और वन संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत क्षतिपूर्ति पर 15 करोड़ रुपये व्यय होंगे।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.