हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने परियोजनाओं को समय से पूरा करने के दिए निर्देश

मुख्यमन्त्री ने उच्च मार्गों को गड्ढामुक्त बनाने के भी दिए हैं निर्देश

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सभी फ़ोरलेन परियोजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमन्त्री ने उच्च मार्गों को गड्ढामुक्त बनाने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि प्रदेश में सभी फ़ोरलेन परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा किया जाए ताकि राज्य को बेहतर सम्पर्क प्रदान करने के अलावा लागत-वृद्धि से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि परवाणू-सोलन फ़ोरलेन परियोजना को आगामी वर्ष 31 मार्च तक पूरा किया जाए। मुख्यमन्त्री ने कहा कि कीरतपुर-नेरचैक फ़ोरलेन सड़क को आगामी वर्ष 31 मई तक और टकोली-कुल्लू फ़ोरलेन को आगामी वर्ष 30 सितम्बर तक पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी वर्ष के अन्त तक कालका-शिमला फ़ोरलेन परियोजना के अन्तर्गत सोलन-कैथलीघाट के कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए।
मुख्यमन्त्री ने 15 नवम्बर, 2020 तक बालूगंज-ब्रह्मपुखर-घाघस के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग को गड्ढामुक्त बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को नेरचौक से कुल्लू तक पैचवर्क करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि जोगिन्द्रनगर-पठानकोट, बद्दी-नालागढ़ और पिंजौर-नालागढ़ सड़क के उन्नयन कार्य को निर्धारित अवधि के भीतर पूरा किया जाए।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि कैथलीघाट-ढली फ़ोरलेन परियोजना का मुद्दा शीघ्र सुलझाया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सोलन-कैथलीघाट क्षेत्र पर उपयुक्त डम्पिंग स्थलों को चिन्हित करने के भी निर्दश दिए।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.