हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए पंजीकरण-प्रक्रिया को किया गया बन्द
मन्त्रिमण्डल ने प्रदेश के पाँच स्थानों पर मेक शिफ़्ट अस्पताल बनाने का भी लिया है निर्णय
हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए पंजीकरण-प्रक्रिया को तुरन्त प्रभाव से बन्द कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल के इस निर्णय से प्रदेश में अब प्रदेश के बाहर के लोग आसानी से आ सकेंगे।
मन्त्रिमण्डल ने मरीज़ों की बढ़ती संख्या के मद्देनज़र प्रदेश के पाँच स्थानों पर मेक शिफ़्ट अस्पताल बनाने का निर्णय भी लिया है। ये अस्पताल शिमला, टाण्डा, नालागढ़, ऊना और नाहन में बनाए जाएंगे। पहले ये अस्पताल 50 बिस्तर के होंगे और इनमें सभी ज़रूरी सुविधाएं होंगी।
प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने नर्सिंग कॉलेज से सम्बन्धित नई नीति का अनुमोदन भी किया है। इसके अनुसार प्रदेश में नए नर्सिंग कॉलेज तभी खोले जाएंगे जब उस संस्थान का अपना कम से कम 100 बिस्तर वाला अस्पताल होगा। भारत सरकार के आदेशों के अनुरूप जनरल नर्सिंग ऐण्ड मिडवाइफ़री कोर्स को वर्ष 2021-22 के सत्र से बन्द कर दिया जाएगा और पुराने संस्थानों को इस कोर्स को बी. ऐससी. नर्सिंग में बदलने के लिए आवेदन करना होगा। इन संस्थानों को खोलने के लिए पात्रता में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। मौजूदा कॉलेजों को अलग-अलग कोर्स के लिए सीटों की वृद्धि आदि का सशर्त अनुमोदन किया जाएगा और ऐम. ऐससी. नर्सिंग कोर्स के अतिरिक्त किसी और कोर्स के लिए किसी भी मौजूदा कॉलेज को सरकारी अस्पताल के साथ ताज़ा संलग्नता नहीं दी जाएगी जबकि पहले दी गई संलग्नता यथावत रहेगी।