सोनिया गाँधी बनी रहेंगी काँग्रेस की अन्तरिम अध्यक्ष
रोज़ के कामकाज में सोनिया गाँधी की मदद के लिए किया जाएगा एक समिति का गठन
सोनिया गाँधी काँग्रेस की अन्तरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। काँग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की सात घण्टे चली बैठक में फ़ैसला लिया गया है कि फिलहाल सोनिया गाँधी ही काँग्रेस की अन्तरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। रोज़ के कामकाज में सोनिया गाँधी की मदद के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। बैठक में यह भी फ़ैसला लिया गया कि छह महीने के बाद फिर से सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई जाएगी।
बैठक में सोनिया गाँधी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पार्टी फ़ोरम पर ही चिन्ता व्यक्त करनी चाहिए। सोनिया ने कहा कि काँग्रेस एक बड़ा परिवार है।