हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने लिया राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को कार्यान्वित करने का निर्णय
प्रदेश में इस नीति के क्रियान्वयन के लिए मन्त्रिमण्डल ने लिया है शिक्षा मन्त्री की अध्यक्षता में एक टास्क-फ़ोर्स बनाने का निर्णय
हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को कार्यान्वित करने का निर्णय लिया है। प्रदेश मन्त्रिमण्डल का कहना है कि नई शिक्षा नीति में रोज़गार चाहने वालों के स्थान पर रोज़गार-प्रदाताओं पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। मन्त्रिमण्डल के अनुसार यह नीति विद्यार्थियों को रटने की आदत से समीक्षात्मक सोच की ओर अग्रसर करेगी। मन्त्रिमण्डल ने कहा है कि इस नीति में नए पाठ्यक्रम-ढाँचे की अवधारणा भी है ताकि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक और गणितीय सोच के अतिरिक्त शिक्षा पर सार्वजनिक निवेश 4.43 प्रतिशत से बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद का छह प्रतिशत किया जा सके।
प्रदेश में इस नीति के क्रियान्वयन के लिए मन्त्रिमण्डल ने शिक्षा मन्त्री की अध्यक्षता में एक टास्क-फ़ोर्स बनाने का निर्णय लिया है जिसमें 27 सदस्य होंगे और सर्वशिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक इसके सदस्य सचिव होंगे।