प्रियंका गाँधी ने की काँग्रेस पार्टी अध्यक्ष गाँधी परिवार से बाहर किसी शख़्स को बनाने की माँग
प्रियंका गाँधी ने राहुल गाँधी की गाँधी परिवार के बाहर के व्यक्ति को काँग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की बात का किया समर्थन
काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने काँग्रेस पार्टी का अध्यक्ष गाँधी परिवार से बाहर किसी शख़्स को बनाने की माँग की है। प्रियंका गाँधी ने अपने बड़े भाई और काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की गाँधी परिवार के बाहर के व्यक्ति को काँग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की बात का समर्थन किया है। प्रियंका ने कहा कि राहुल ने कहा था कि हममें से कोई भी पार्टी का अध्यक्ष नहीं होना चाहिए और मैं उनके साथ पूर्ण रूप से सहमत हूँ। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि पार्टी को अपना रास्ता भी खोजना चाहिए। प्रियंका ने आगे कहा कि एक पार्टी अध्यक्ष भले ही गाँधी परिवार से न हो, वह उनका बॉस होगा।
ग़ौरतलब है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद राहुल गाँधी ने काँग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने के बाद पार्टी की बैठक में ज़ोर देकर कहा था कि अगला अध्यक्ष गाँधी परिवार के बाहर के किसी शख़्स को बनाया जाए।