काँग्रेस की अन्तरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी सोनिया गाँधी
अन्तरिम अध्यक्ष-पद सम्भालने के एक वर्ष बाद सोनिया गाँधी का कार्यकाल 10 अगस्त को होने जा रहा है समाप्त
सोनिया गाँधी काँग्रेस की अन्तरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। यह जानकारी देते हुए पार्टी-प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जब तक पार्टी-प्रमुख चुनने के लिए उचित प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती तब तक सोनिया गाँधी पार्टी की अन्तरिम अध्यक्ष के रूप में कार्य करती रहेंगी।
सिंघवी ने कहा कि यह सही है कि अन्तरिम अध्यक्ष-पद सम्भालने के एक वर्ष बाद सोनिया गाँधी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि यह पद उसी दिन स्वतः ख़ाली हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की उचित प्रक्रिया के पालन के बाद अध्यक्ष की नियुक्ति तक सोनिया गाँधी पार्टी की अध्यक्ष बनी रहेंगी। उन्होंने कहा कि उचित प्रक्रिया का पालन निकट भविष्य में किया जाएगा।