पहले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टैस्ट मैच में इंग्लैण्ड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया
तीन मैच की श्रृंखला में इंग्लैण्ड ने ली 1-0 की बढ़त
पहले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टैस्ट मैच में इंग्लैण्ड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया है। इस तरह तीन मैच की श्रृंखला में इंग्लैण्ड ने 1-0 की बढ़त ले ली है।
ओल्ड ट्रैफ़र्ड क्रिकेट मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में अपने सभी विकेट गंवाकर 326 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैण्ड की टीम अपनी पहली पारी में अपने सभी विकेट गंवाकर 219 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की टीम पहली पारी के आधार पर 107 रन से आगे थी, लेकिन इसका फ़ायदा नहीं उठा सकी और अपनी दूसरी पारी में 169 रन पर ही ऑल ऑउट हो गई। जीत के लिए 276 रन के लक्ष्य को इंग्लैण्ड की टीम ने सात विकेट पर 277 रन बनाकर हासिल कर लिया।
दोनों पारियों में 117 रन बनाने वाले और चार विकेट लेने वाले क्रिस वोक्स को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया। श्रृंखला का अगला मैच 13 अगस्त से रोज़ बॉउल क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।