राजस्थान में सरकार गिराने की कथित साज़िश के चलते काँग्रेस देश भर में कर रही है विरोध-प्रदर्शन
बड़ी संख्या में काँग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लिया गया है हिरासत में
राजस्थान में काँग्रेस सरकार को गिराने की भारतीय जनता पार्टी की कथित साज़िश के चलते काँग्रेस देश भर में विरोध-प्रदर्शन कर रही है। बड़ी संख्या में काँग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
दिल्ली में काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन कर रहे काँग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पी. ऐल. पुनिया समेत काँग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है। गुजरात में काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमित चावड़ा और विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी समेत काँग्रेस के लगभग 60 नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।