भारत में एक जून से हटाई जाएंगी निषिद्ध क्षेत्रों से बाहर लगी पाबन्दियां
भारत में निषिद्ध क्षेत्रों से बाहर लगी पाबन्दियों को एक जून 2020 से चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। इसके अन्तर्गत पहले चरण में आठ जून से धार्मिक स्थल, होटल, रैस्टॉरैण्ट और शॉपिंग मॉल शर्तों के साथ खोले जाएंगे। दूसरे चरण में जुलाई महीने में स्कूल खोलने के सम्बन्ध में फ़ैसला लिया जाएगा। तीसरे चरण में अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानें, मैट्रो रेल, सिनेमा-हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन-पार्क, थिएटर, प्रेक्षागृह, शराबखाने और अन्य सार्वजनिक स्थान खोलने पर विचार किया जाएगा।
इसके साथ ही भारत के गृहमन्त्रालय ने निषिद्ध क्षेत्रों में पूर्णबन्दी को 30 जून तक बढ़ा दिया है।