हिमाचल प्रदेश में तीन मई, 2020 तक बन्द रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान
हिमाचल प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान तीन मई, 2020 तक बन्द रहेंगे। भारत सरकार द्वारा लॉकडॉउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद राज्य में कर्फ़्यू की अवधि को भी तीन मई तक बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि इस दौरान सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, राजनीतिक, धार्मिक, शैक्षणिक, पारिवारिक और सभी प्रकार के सामूहिक समारोहों पर प्रतिबन्ध लगा रहेगा।