हिमाचल प्रदेश में 21 मार्च मध्यरात्रि से एचआरटीसी और निजी बसों के संचालन में की जाएगी 50 प्रतिशत की कमी
हिमाचल प्रदेश में 21 मार्च मध्यरात्रि से हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) और निजी बसों के संचालन में 50 प्रतिशत की कमी की जाएगी। राज्य के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि 22 मार्च को जनता-कर्फ़्यू को सफल बनाना सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमन्त्री ने कहा कि इस दिन लोगों को घरों के अन्दर ही रहने के लिए प्रेरित किया जाए।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि 22 मार्च, 2020 को जनता-कर्फ़्यू के दृष्टिगत राज्य में सभी प्रकार की बस-सेवाएं बन्द रहेंगी और 21 मार्च, 2020 मध्यरात्रि से अन्तर्राज्यीय कॉण्ट्रैक्ट कैरिज को भी अगले आदेश तक बन्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों के मद्देनज़र एचआरटीसी अपनी अन्तर्राज्यीय बस-सेवाओं के रूट को घटाकर 10 प्रतिशत से कम पर लाएगा और सिर्फ़ दिल्ली, हरिद्वार और चण्डीगढ़ के लिए ही निगम की बस-सेवाएं संचालित होंगी। इसके अतिरिक्त 21 मार्च, 2020 मध्यरात्रि से राज्य के अन्दर एचआरटीसी और निजी बसों के संचालन में अगले आदेश तक 50 प्रतिशत कमी की जाएगी और किसी भी बस में क्षमता की 70 प्रतिशत से ज़्यादा सवारियां नहीं बिठाई जाएंगी।