न्यू ज़ीलैण्ड ने भारत को दो अन्तर्राष्ट्रीय टैस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में दस विकेट से हराया
न्यू ज़ीलैण्ड ने भारत को दो अन्तर्राष्ट्रीय टैस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में दस विकेट से हरा दिया है। अपनी पहली पारी में भारत ने 165 रन जबकि न्यू ज़ीलैण्ड ने 348 रन बनाए थे।
भारत की टीम दूसरी पारी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और 191 रन ही बना सकी। इस तरह न्यू ज़ीलैण्ड को जीत के लिए सिर्फ़ नौ रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने 1.4 ओवर में बग़ैर किसी नुकसान के हासिल कर लिया।
मैच में नौ विकेट लेने वाले टीम सॉउदी को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया। श्रृंखला का दूसरा मैच 29 फ़रवरी से खेला जाएगा।