भारत ने न्यू ज़ीलैण्ड से पाँच अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का चौथा मैच भी जीता
भारत ने न्यू ज़ीलैण्ड से पाँच अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का चौथा मैच भी जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला में 4-0 की बढ़त ले ली है।
पिछले मैच की तरह ही यह मैच भी सुपर ओवर में गया। वैलिंगटन में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में न्यू ज़ीलैण्ड की टीम निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर 165 रन ही बना सकी जिससे मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यू ज़ीलैण्ड ने एक विकेट खोकर 13 रन बनाए जबकि भारत ने पाँच गेन्दों में ही एक विकेट पर 16 रन बनाकर मैच जीत लिया।
तीन विकेट लेने और 20 रन बनाने वाले शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया।