भारत ने न्यू ज़ीलैण्ड से पाँच अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच भी जीता
भारत ने न्यू ज़ीलैण्ड से पाँच अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच भी जीत लिया है। ऑकलैण्ड के ईडन पार्क में खेले गए इस मैच में भारत ने न्यू ज़ीलैण्ड को सात विकेट से हराया। न्यू ज़ीलैण्ड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पाँच विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई। इसके जवाब में भारत की टीम ने जीत का लक्ष्य 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 135 रन बनाकर हासिल कर लिया।
अविजित 57 रन बनाने वाले लोकेश राहुल को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया। श्रृंखला का अगला मैच 29 जनवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा।