भारत ने वैस्ट इण्डीज़ से अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का आख़िरी मैच और श्रृंखला जीती
भारत ने वैस्ट इण्डीज़ से तीन अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का आख़िरी मैच 67 रन से जीतकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली है। श्रृंखला के आख़िरी मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 240 रन बनाए। जीत के लिए 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वैस्ट इण्डीज़ ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन बनाए।
91 रन बनाने वाले के. ऐल. राहुल को प्लेयर ऑफ़ दि मैच और श्रृंखला में 164 रन बनाने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ दि सीरीज़ घोषित किया गया।