नागरिकता संशोधन विधेयक पर शशि थरूर ने सरकार को लिया आड़े हाथों
काँग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश राज्य मन्त्री शशि थरूर ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर सरकार को आड़े हाथों लिया है। थरूर ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने का अर्थ महात्मा गाँधी के विचारों पर मोहम्मद अली जिन्ना के विचारों की जीत होगा। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर नागरिकता देने से भारत ‘पाकिस्तान का हिन्दुत्व-संस्करण’ बन जाएगा। थरूर ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर ‘एक समुदाय’ को अलग करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार एक समुदाय-विशेष के सदस्यों को उसी तरह की परिस्थितियों के शिकार अन्य समुदायों के समान राजनीतिक शरण देने से इनकार कर रही है जो एक स्वार्थपूर्ण राजनीतिक कदम है ताकि एक समुदाय-विशेष को अलग-थलग करके नागरिकता से वंचित किया जा सके।
थरूर ने यह विश्वास भी जताया कि अगर नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होता है तो सर्वोच्च न्यायालय संविधान के मूल सिद्धान्तों के खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन की अनुमति नहीं देगा।