न्यू ज़ीलैण्ड ने इंग्लैण्ड से जीती दो अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टैस्ट मैचों की श्रृंखला
न्यू ज़ीलैण्ड ने इंग्लैण्ड से दो अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टैस्ट मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीत ली है। श्रृंखला का दूसरा मैच ड्रॉ रहा जबकि पहले टैस्ट मैच में न्यू ज़ीलैण्ड ने इंग्लैण्ड को पारी और 65 रन से हराया था।
न्यू ज़ीलैण्ड ने दूसरे मैच की अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 375 और दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 241 रन बनाए जबकि इंग्लैण्ड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 476 रन बनाए। दूसरे मैच की पहली पारी में 226 रन बनाने वाले इंग्लैण्ड के जो रूट को प्लेयर ऑफ़ द मैच और न्यू ज़ीलैण्ड के नील वैगनर को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ घोषित किया गया।