एसीबी ने महाराष्ट्र में 70 हज़ार करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले में से नौ मामलों को किया बन्द
महाराष्ट्र के ऐण्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने महाराष्ट्र में 70 हज़ार करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले में से नौ मामलों को बन्द कर दिया है।
ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र के नए उप मुख्यमन्त्री अजित पवार के विरुद्ध सिंचाई घोटाले के 20 मामलों में से नौ मामलों में अजित पवार को क्लीन चिट दिए जाने की जानकारी मिली थी, लेकिन एसीबी ने सफ़ाई दी है कि बन्द किए गए मामलों में से कोई भी महाराष्ट्र के नए मुख्यमन्त्री अजित पवार से सम्बन्धित नहीं है।