भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को दूसरे टैस्ट मैच में हराकर हासिल की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त
पुणे में खेले गए दूसरे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टैस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को पारी और 137 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पहली पारी पाँच विकेट खोकर 601 रनों पर घोषित कर दी थी। दक्षिण अफ़्रीका की टीम अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर 275 रन ही बना पाई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ़्रीका को फ़ॉलो ऑन करवाया। दक्षिण अफ़्रीका की टीम अपनी दूसरी पारी में 189 रन ही बना सकी। अपनी पहली पारी में अविजित 254 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया।