पी. वी. सिन्धु बीडब्ल्यूऐफ़ विश्व बैडमिण्टन चैम्पियनशिप्स 2019 के फ़ाइनल में पहुँचीं
Read More
पी. वी. सिन्धु बासेल, स्विटज़रलैण्ड में खेली जा रही बीडब्ल्यूऐफ़ विश्व बैडमिण्टन चैम्पियनशिप 2019 के फ़ाइनल में पहुँच गई हैं। चालीस मिनट चले क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में विश्व-रैंकिंग में पाँचवें नम्बर की खिलाड़ी सिन्धु ने विश्व-रैंकिंग में तीसरे नम्बर की खिलाड़ी चीन की चेन यू फ़ेई को सीधे सैट में 21-7, 21-14 से हराया।