रोमांचक फ़ाइनल मुक़ाबले में न्यूज़ीलैण्ड को हराकर इंग्लैण्ड ने क्रिकेट विश्व कप जीता
रोमांचक फ़ाइनल मुक़ाबले में न्यूज़ीलैण्ड को हराकर इंग्लैण्ड ने क्रिकेट विश्व कप 2019 जीत लिया है। ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैण्ड ने न्यूज़ीलैण्ड पर सुपर ओवर में जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैण्ड ने निर्धारित 50 ओवर में हैनरी निकोल्स के 55 और टॉम लैथम के 47 रन की बदौलत आठ विकेट खोकर 241 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते इंग्लैण्ड के चार विकेट 86 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे। इसके बाद बेन स्टोक्स और जोस बटलर की शतकीय साझेदारी ने इंग्लैण्ड की जीत की उम्मीदें बढ़ा दीं, लेकिन 50 ओवर में 241 रन ही बन सके जिससे मैच टाई हो जाने से सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में भी दोनों टीमों का स्कोर 15-15 रन पर बराबर रहा, लेकिन न्यूज़ीलैण्ड की अपेक्षा ज़्यादा बॉउण्डरी लगाने के कारण इंग्लैण्ड को विजेता घोषित कर दिया गया।