भारत ने ऑस्ट्रेलिया से आख़िरी मैच और एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला जीती
भारत ने तीसरे एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1से जीत ली है। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया से चार मैचों की टैस्ट क्रिकेट श्रृंखला भी 2-1 से जीती थी। पिछले सत्तर साल में यह पहला अवसर है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के एक ही दौरे पर दो टैस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखलाएं जीती हैं।
आख़िरी एक दिवसीय मैच में छह विकेट लेने वाले युजवेन्द्र चहल को मैन ऑफ़ दि मैच और एक दिवसीय श्रृंखला में लगातार तीन अर्द्धशतक बनाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी को मैन ऑफ़ दि सिरीज़ घोषित किया गया।