खड़गे ने की परीक्षाओं में हुई धाँधली की सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में जाँच की माँग

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि इसकी सीधी ज़िम्मेदारी मोदी सरकार की है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को परीक्षाओं में हुई धाँधली की सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में जाँच की माँग की है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि इसकी सीधी ज़िम्मेदारी मोदी सरकार की है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पेपर लीक, धाँधली और भ्रष्टाचार नीट समेत कई परीक्षाओं का अभिन्न अंग बन गया है। खड़गे ने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए भर्ती-परीक्षाओं में भाग लेना, फिर अनेकों अनियमितताओं से जूझना, पेपर लीक के चक्रव्यूह में फंसना, उनके भविष्य से खिलवाड़ है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी ने देश के युवाओं को ठगा है। खड़गे ने कहा कि हमारी माँग है कि सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में एक उच्च स्तरीय जाँच होनी चाहिए, जिससे नीट और अन्य परीक्षाओं में भाग लेने वाले हमारे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को न्याय मिले।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.