पूर्व आरऐलडी नेता कनौजिया और पूर्व बसपा नेता हुसैन हुए काँग्रेस में शामिल

प्रशान्त कनौजिया और मेराज हुसैन ने आज ली गुजरात के प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह रोहिल की मौजूदगी में काँग्रेस की सदस्यता

पूर्व राष्ट्रीय लोक दल (आरऐलडी) नेता प्रशान्त कनौजिया और पूर्व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता मेराज हुसैन मंगलवार को काँग्रेस में शामिल हो गए हैं। प्रशान्त कनौजिया और मेराज हुसैन ने आज गुजरात के प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह रोहिल की मौजूदगी में काँग्रेस की सदस्यता ली।
प्रशान्त कनौजिया ने 14 अप्रैल, 2024 को आरऐलडी से इस्तीफ़ा दिया था। कनौजिया ने कहा था कि उन्होंने 700 शहीद किसानों के लिए, लखीमपुर खीरी के किसानों के लिए, हाथरस की बेटी के लिए, महिला पहलवानों के लिए, जातिगत जनगणना के लिए, लोकतन्त्र के लिए, संविधान बचाने के लिए इस्तीफ़ा दिया। उन्होंने इस्तीफ़ा देने के बाद कहा था कि देश तोड़ने और संविधान को बदलने वाली भाजपा का साथ देना, देश से ग़द्दारी करना है।
मेराज हुसैन पहले भी काँग्रेस में थे, लेकिन उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था और बसपा में चले गए थे। हुसैन फ़िल्म सैन्सर बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.