हमारी सरकार तकलीफ़ वाले क़ानूनों से होने वाली परेशानी को कम करेगी, बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज किया पंजाब के अमृतसर में मीडिया से संवाद
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि हमारी सरकार तकलीफ़ वाले क़ानूनों से होने वाली परेशानी को कम करेगी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज पंजाब के अमृतसर में मीडिया से संवाद किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नोटबन्दी और ग़लत जीऐसटी ने पंजाब के ऐमऐसऐमई को बहुत नुक़सान पहुँचाया है। खड़गे ने कहा कि हमारी सरकार आएगी, तो हम जीऐसटी की प्रक्रिया को आसान करेंगे और छोटे उद्योगों की मदद करेंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज जिस तरह व्यापारियों को जाँच एजैन्सियों द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है, हमारी सरकार इन परेशानियों को ख़त्म करेगी। खड़गे ने कहा कि हमारी सरकार संविधान के तहत चलेगी और संविधान का ठीक ढंग से उपयोग करके पिछली सरकार द्वारा बनाए, लोगों को तकलीफ़ पहुँचाने वाले क़ानूनों से होने वाली परेशानी को कम करेगी।