नरेंद्र मोदी की बातें मानसिक और नैतिक दिवालियापन की निशानी हैं, बोलीं सुप्रिया
सुप्रिया श्रीनेत आज कर रही थीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित
काँग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को कहा है कि नरेंद्र मोदी की बातें मानसिक और नैतिक दिवालियापन की निशानी हैं। सुप्रिया श्रीनेत आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित कर रही थीं।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हमारे धर्म में अजर-अमर, अनन्त, अविनाशी सिर्फ़ भगवान को कहा गया है। सुप्रिया ने कहा कि आज छह चरणों के चुनावों के बाद जब हार सामने दिख रही है, तो नरेंद्र मोदी ने ख़ुद को अविनाशी बताया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पर आगामी हार का बेहद गहरा असर हुआ है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ये सारी बातें मानसिक और नैतिक दिवालियापन की निशानी हैं।