काँग्रेस लोगों के रोज़गार और रोटी की बात करती है, बोलीं सुप्रिया श्रीनेत
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सरकार बनते ही काँग्रेस सरकार ग़रीबों को 10 किलो अनाज देगी
काँग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को कहा है कि काँग्रेस लोगों के रोज़गार और रोटी की बात करती है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सरकार बनते ही काँग्रेस सरकार ग़रीबों को 10 किलो अनाज देगी। सुप्रिया आज केंद्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ में एक प्रैस वार्ता में बोल रही थीं।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इन चुनावों में नरेंद्र मोदी अपनी हार देखकर बौखला गए हैं। सुप्रिया ने कहा कि वो चाहकर भी अपना नैरेटिव सैट नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए कभी वो मटन, तो कभी मुस्लिम की बात करते हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस बार का नैरेटिव राहुल गाँधी ने सैट किया है। सुप्रिया ने कहा कि राहुल गाँधी ने तय किया कि इन चुनावों में बात महंगाई, बेरोज़गारी, संविधान, हिस्सेदारी पर होगी। उन्होंने कहा कि थक-हारकर नरेंद्र मोदी को हमारे ही नैरेटिव पर बोलना पड़ रहा है।