काँग्रेस ने माँगा बीजेपी और चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी की 12 बैठकों का रिकॉर्ड
काँग्रेस के संचार विभाग के मीडिया और प्रचार अध्यक्ष पवन खेड़ा ने आज उठाए एक बयान जारी कर, बीजेपी और चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी की बैठकों पर सवाल
काँग्रेस ने सोमवार को बीजेपी और चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी की 12 बैठकों का रिकॉर्ड माँगा है। काँग्रेस के संचार विभाग के मीडिया और प्रचार अध्यक्ष पवन खेड़ा ने आज एक बयान जारी कर, बीजेपी और चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी की बैठकों पर सवाल उठाए।
पवन खेड़ा ने कहा कि 2008 से अब तक बीजेपी और चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी की कम से कम 12 बैठकें हुई हैं, जिनमें बीजेपी नेताओं ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों से मुलाकात की है। खेड़ा ने कहा कि इनमें से ज़्यादातर बैठकें चीन में ही हुई हैं।
पवन खेड़ा ने कहा कि इनमें से हर बैठक में क्या हुआ! खेड़ा ने कहा कि ये दोनों पार्टियां इतनी बार क्यों मिलती रही हैं! उन्होंने कहा कि काँग्रेस इन बैठकों में से हर मिनट का पूरा रिकॉर्ड माँगती है।