नरेंद्र मोदी जहाँ भी जाते हैं, दरार पैदा करने की कोशिश करते हैं, बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे आज बोल रहे थे महाराष्ट्र के मुम्बई में इण्डिया गठबन्धन की प्रैस वार्ता में
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि नरेंद्र मोदी जहाँ भी जाते हैं, लोगों के बीच में दरार पैदा करने की कोशिश करते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे आज महाराष्ट्र के मुम्बई में इण्डिया गठबन्धन की प्रैस वार्ता में बोल रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार धोखा और विश्वासघात के आधार पर बनाई गई है, जिसका समर्थन नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी की तोड़फोड़ नीति का महाराष्ट्र एक अकेला उदाहरण नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की तोड़फोड़ नीति का वार इससे पहले कर्नाटक, मणिपुर, गोवा, मध्य प्रदेश में देखा जा चुका है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहाँ भी जाते हैं, लोगों के बीच में दरार पैदा करने की कोशिश करते हैं, तोड़फोड़ का काम करते हैं। खड़गे ने कहा कि उनके आज तक के राजनीतिक जीवन में उन्होंने ऐसा नहीं देखा।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा एजैन्सियों का ग़लत इस्तेमाल कर, विपक्षी दलों को डराया जा रहा है, उन्हें तोड़ा जा रहा है। खड़गे ने कहा कि असली दलों से उनका पार्टी चिन्ह छीनकर बीजेपी को समर्थन करने वाली पार्टियों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी इस नीति के ख़िलाफ़ इण्डिया गठबन्धन के सभी दल साथ मिलकर लड़ रहे हैं।