बीजेपी ने उड़ीसा के सामाजिक ताने-बाने को बर्बाद कर दिया है, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज किया उड़ीसा के कन्धमाल में एक जनसभा को सम्बोधित
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीरवार को कहा है कि बीजेपी ने उड़ीसा के सामाजिक ताने-बाने को बर्बाद कर दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज उड़ीसा के कन्धमाल में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी के लोग देश की समस्या बारे जानने की कोशिश नहीं करते। खड़गे ने कहा कि वो सिर्फ़ देश में फूट डालने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि जो राज्यसभा सदस्य यहाँ से बनते हैं, वो नरेंद्र मोदी की सेवा करते हैं, जनता की सेवा नहीं करते।