अरबपतियों की नहीं, हिन्दुस्तान की सरकार चाहिए, तिरंगे की सरकार चाहिए, बोले राहुल
राहुल गाँधी ने आज किया उत्तर प्रदेश के झाँसी में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि अरबपतियों की नहीं, हिन्दुस्तान की सरकार चाहिए, तिरंगे की सरकार चाहिए। राहुल ने आज उत्तर प्रदेश के झाँसी में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जो मुफ़्त अनाज बाँटते हैं, वह काँग्रेस पार्टी की योजना थी। राहुल ने कहा कि भोजन का अधिकार के तहत यूपीए की सरकार में राशन दिया जाता था।
राहुल गाँधी ने कहा कि अब समय आ गया है कि ग़रीबों, किसानों, मज़दूरों, युवाओं की सरकार बने। राहुल ने कहा कि अदाणी अम्बानी की सरकार हटाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जनता ने बहुत सहा है। राहुल गाँधी ने कहा कि अरबपतियों की सरकार नहीं चाहिए, हिन्दुस्तान की सरकार चाहिए, तिरंगे की सरकार चाहिए।